Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सिम्स में पांचवीं लिफ्ट का निर्माण पूरा, जल्द मिलेगी सुविधा…

छत्तीसगढ़ : सिम्स में पांचवीं लिफ्ट का निर्माण पूरा, जल्द मिलेगी सुविधा…

0

सिम्स में मरीजों की सुविधा के लिए पांचवीं लिफ्ट का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके माध्यम से मरीज आइसीयू, मेडिकल वार्ड व एमएस आफिस तक आसानी से पहुंच जाएंगे।

सिम्स में पांचवीं हाईटेक लिफ्ट लगा दी गई है। इसे कुछ दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। इस लिफ्ट का एक साथ आठ लोग उपयोग कर पाएंगे। साथ ही पावर ऑफ होने कीस्थिति में भी लिफ्ट बीच में नहीं रुकेगी। इसका फायदा गंभीर मरीजों को मिलेगा। इससे हाईटेक मेडिकल वार्ड और आइसीयू से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से मरीजों को आसानी से वार्ड में शिफ्ट किया जा सकेगा। प्रबंधन के अनुसार लिफ्ट लग चुकी है। हर तल में सिर्फ डोर लगाने का काम बाकी है। कुछ ही दिनों में टेस्टिंग कर लिफ्ट शुरू कर दी जाएगी।

पुराने भवन में चाइल्ड व सर्जरी वार्ड के लिए लगाई गई लिफ्ट बंद पड़ी है। इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इंजीनियर लिफ्ट का अवलोकन कर चुके हैं। कुछ ही दिन के भीतर मरम्मत शुरू कर दी जाएगी।

आइसीयू व हाईटेक मेडिकल वार्ड में लिफ्ट की सुविधा दी जा रही है। लिफ्ट लग चुकी है। कुछ ही दिनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा।