Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : गरीब परिवार के बच्चों को बांटी मिठाई और पटाखे…

छत्तीसगढ़ : गरीब परिवार के बच्चों को बांटी मिठाई और पटाखे…

0

दीवाली के पावन अवसर पर संगवारी युवा मंच रूद्री ने गरीब परिवारों व बच्चों के बीच जाकर लक्ष्मी माता की फोटो, मिठाई, फल, बताशा, मिक्चर एवं पटाखें बांटकर खुशियां मनाइ। 60 से अधिक परिवारों को ये सामग्रियां बांटी गई। इस अवसर पर शुभम साहू, उदित साहू, दुष्यंत घोरपड़े, सुशांत राव, गोविंद साहू, योगेश नाग, अमित सिंह, राकेश मौर्य, यमन, जय, कृष्णा, निखिल, साहिल, झुमुक, रतनदीप समेत अन्य लोग उपस्थित थे।