Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : निगम की 1 जेसीबी खराब, त्योहारी सीजन में किराए पर...

छत्तीसगढ़ : निगम की 1 जेसीबी खराब, त्योहारी सीजन में किराए पर लेने की तैयारी…

0

त्योहारी सीजन में जहां कचरा करीब 80 टन से अधिक निकल रहा है। वहीं निगम का एक जेसीबी पिछले करीब 3 महीनों से खराब पड़ा हुआ है। हालांकि निगम के तरफ से उसका मेंटेनेंस कराया जा रहा है, बावजूद अब तक यह जेसीबी तैयार नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए निगम ने एक जेसीबी व 2 डंपर किराए पर लेने का निर्णय लिया है।

हालांकि इस पर अंतिम फैसला अब तक नहीं लिया गया है।

60 वार्डों के लिए चल रहे 3 जेसीबी: शहर में इस समय कचरा उठाने के लिए 60 वार्डों में 4 जेसीबी व 4 डंपर है। तीन महीने पहले एक जेसीबी में खराबी आई। वहीं डंपर भी खराब हो गया। वर्तमान में 3 जेसीबी व 3 डंपर से शहर में कचरा उठ रहा।