Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : शराब की तस्करी करते भाजपा नेता गिरफ्तार, 9 हजार लीटर...

छत्तीसगढ़ : शराब की तस्करी करते भाजपा नेता गिरफ्तार, 9 हजार लीटर शराब भी बरामद…

0

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ अक्सर इसी तरह की शिकायतें पुलिस को मिल रहीं थीं। मंगलवार को आखिरकार पुलिस ने इसे रंगे हाथ पकड़ ही लिया। राजहरा पुलिस ने इस मामले में कई जगहों पर छापामार कार्रवाई भी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाइक में शराब ले जाते भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मोहन राव को पकड़ा। यह वार्ड क्रमांक 7 टीचर कालोनी में रहता है। 

आरोपी के पास से कुल 9060 लीटर शराब मिली है, जिसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए है। आरोपी को इस मामले में जेल भेज दिया गया। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर सियासी बयानबजी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता करते हैं। हाल ही में राजधानी रायपुर में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा था कि भाजपा के नेता व विधायक शराबबंदी के मुद्दे पर होने वाली बैठकों में नहीं आते। इसके जवाब में भाजपा  विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था, कि शराबबंदी करनी है तो ऐसी बैठकों से क्या होगा, इसे सरकार लागू करे।