Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : घर के सामने खड़ी ऑटो पर लगा दी आग

छत्तीसगढ़ : घर के सामने खड़ी ऑटो पर लगा दी आग

0

घर के सामने खड़ी ऑटो में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चांटीडीह के जबड़ानाला के पास रहने वाले ऑटो चालक दिनेश श्रीवास पिता लल्लु प्रसाद ने मंगलवार की सुबह अपने घर के सामने ऑटो खड़ी की थी। रात करीब ढाई बजे उसकी नींद खुली। उसे कुछ जलने की बदबू आई। घर से बाहर निकलने पर उसने देखा कि ऑटो में आग लगी है। उसने अपनी पत्नी और भाई को जगाकर आग को बुझाने की कोशिश की। आग बुझाते तक ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार की सुबह उसने मामले की शिकायत सरकंडा पुलिस से की। उसने आशंका जताई की कुछ शरारती युवक रात में उसके घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। हो सकता है उन्होंने घटना को अंजाम दिया हो। शिकायत के आधार पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध दर्ज किया है।