Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे आरपी मंडल, योजना आयोग...

छत्तीसगढ़ – प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे आरपी मंडल, योजना आयोग की जिम्मेदारी अजय सिंह को…

0

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरपी मंडल छत्तीसगढ़ सरकार के नए मुख्य सचिव होंगे। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। वह आईएएस सुनील कुजूर की जगह लेंगे। सुनील कुजूर गुरुवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से उनके एक्सटेंशन की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। वहीं राज्य सरकार ने नौ और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियाें के विभागों में बदलाव किया है। 

आईएएस मंडल की नरवा, गुरवा, बारी के प्रजेंशन ने किया प्रभावित

  1. जानकारी के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद मंडल के नए मुख्य सचिव के तौर पर नाम को लेकर सरकार ने पहले ही मुहर लगा दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिया गया। चर्चाओं में सीके खेतान भी एक मजबूत दावेदार थे। दोनों 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। खेतान चूंकि केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं, लिहाजा उनके इस अनुभव का लाभ राज्य सरकार ले सकती हैं।
  2. हालांकि केंद्र परफारमेंस देने वाले अधिकारियों में शुमार आर पी मंडल सरकार की पहली पसंद साबित हुए। सरकार के आला सूत्रों का कहना है कि आरपी मंडल का स्थानीय होना उनके चुने जाने का बड़ा कारण बना है। सीएम सचिवालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी को लेकर आर पी मंडल द्वारा बनाए गए प्रेजेंटेशन से भी मुख्यमंत्री प्रभावित हुए थे।
  3. इन अफसरों के भी प्रभार बदलेइनके अलावा चितरंजन कुमार खेतान को अध्यक्ष राजस्व मंडल, अजय सिंह को उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मनोज कुमार पिंगुआ को प्रमुख सचिव वन, डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को एपीसी और प्रमुख सचिव कृषि, ग्राम उद्योग एवं आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, डॉ. कमलप्रित सिंह को सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार, भुवनेश यादव को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और एमडी राज्य मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन बनाया गया है।