Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले 5 आरोपी पकड़े...

छत्तीसगढ़ : स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले 5 आरोपी पकड़े गए

0

स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले दो अपचारी बालक सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपचारी बालक और आरोपितों के चंगुल से एक स्कूली छात्रा भाग निकलने में सफल हो गई थी। आरोपितों ने पीड़िता के रिश्तेदारों को मारपीट कर भगा भी दिया था। झारखंड सीमा से लगे एक गांव की दो किशोरी कुसमी के कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं। सोमवार को होस्टल से छुट्टी मिलने के बाद अपने रिश्ते के भाइयों के साथ बस में सवार होकर अपने गांव जा रही थी। बस से वे हंसपुर गांव में देर शाम करीब साढ़े सात बजे उतरी यहां से जंगली व पहाड़ी रास्ते से होकर अपने गांव जा रही थी। अंधेरा हो गया था, इस बीच जंगल में हंसपुर के पांच नकाबपोश युवकों ने इनका रास्ता रोक लिया था।

भाइयों के साथ मारपीट कर छात्राओं को जंगल ले गए थे। इनमें से एक छात्रा भाग निकली थी। उसने घर पहुंचकर परिजन को इसकी जानकारी दी थी, जबकि एक छात्रा के साथ पांचों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना की शिकायत बुधवार को थाने में दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता के साथ गांव वालों से भी पूछताछ शुरू की थी।

एक आरोपित का चेहरा पीड़िता ने देख लिया था और उसे पहचान लिया था। घटना दिवस की शाम को पांच लोग हंसपुर के पास संदिग्ध रूप से घूमते भी देखे गए थे। पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया तो उसने वारदात में शामिल सभी सहयोगियों का नाम बता दिया।

घटना में शामिल सभी हंसपुर के हैं। इनमें नंदकिशोर उरांव पिता मानसित राम 24 वर्ष, कपिलदेव उरांव पिता बाबूलाल 20 वर्ष, सुमन कुजूर पिता बुधराम 18 वर्ष शामिल हैं। घटना में दो अपचारी बालक भी शामिल थे। सभी के खिलाफ धारा 363, 376, 354, 341, 323, 506 व लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।