Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राज्योत्सव में कृषि विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार…

छत्तीसगढ़ : राज्योत्सव में कृषि विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार…

0
????????????????????????????????????

राज्योत्सव स्थल साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजिनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का मूल्यांकन कर आज शाम प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत और अलंकरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के तीसरे दिन आज अलंकरण समारोह के दौरान दोनों श्रेणियों में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों को पुरस्कृत किया।

राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में कृषि विभाग का स्टॉल पहले स्थान पर रहा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्टॉलों को संयुक्त रूप से दूसरा तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के स्टॉल को तीसरा स्थान मिला। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टॉल को प्रथम, बालको कोरबा के स्टॉल को द्वितीय एवं एन.टी.पी.सी. कोरबा के स्टॉल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।