Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : महंगाई के दौर में चाहिए हो सस्ता प्याज तो इन...

छत्तीसगढ़ : महंगाई के दौर में चाहिए हो सस्ता प्याज तो इन काउंटर्स पर आएं

0

जिला प्रशासन ने महंगे प्याज से लोगों को राहत दिलाने के लिए राजधानी में चार काउंटर खोले हैं। यहां 55 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है। हालांकि इससे लोगों को राहत कम मिलेगी, फिर भी दूसरे जगहों के मुकाबले कीमत कम है। शहर में बाकी जगहों में इन दिनों प्याज 65 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज के दाम में एकदम से आई इस उछाल को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने शहर में चार अलग जगहों में काउंटर लगाए हैं।

इनमें शास्त्री बाजार विजय एंड कंपनी, बजरंग होटल मेन रोड के पास महोबाबाजार, तिवारी फ्रूट्स टीवीएस शो रूम के सामने पंडरी मेन रोड और श्री महामाया ट्रेडिंग कंपनी मेन रोड भनपुरी में लोगों को मार्केट रेट से कम दाम में प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। गौरतलब है कि नईदुनिया ने प्याज के बढ़ते दाम के मुद्दे को लेकर लगातार लोगों की आवाज बुलंद की थी। इसके बाद प्रशासन ने यह पहल की है।

लगातार बढ़ रहा है दाम

खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि शहर में जो प्याज के काउंटर लगाए हैं, इन काउंटरों पर लोगों को 65 रुपये में बिकने वाला प्याज 55 रुपये किलो में दिया जा रहा है। प्रशासन ने पहले दिन करीब 200 किलो प्याज बेचा। शहर के कई काउंटरों पर प्याज दो घंटे में ही खत्म हो गया।

दाम बढ़ने से इन दिनों प्याज की बहुत मांग है। ऐसे में लोगों की मांग को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है। लोगों को सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि शहर के लोगों की थाली का जायका कहीं बिगड़ न जाए। यह काउंटर अभी लगातार खुले रहेंगे।