Home व्यापार पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच हो सकता है Infinix S5 Lite...

पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच हो सकता है Infinix S5 Lite स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत

0

Flipkart पर Infinix S5 Lite स्मार्टफोन को जल्द ही Rs 7,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फ़ोन में आपको एक पंच-होल डिस्प्ले मिलने वाली है, आपको शायद जानकर हैरानी हो के यह अभी तक का सबसे सस्ता पंच होल डिस्प्ले वाला फोन होगा। क्योकि अभी तक इस कीमत में पंच होल डिस्प्ले वाला कोई और स्मार्टफोन बाजार में मौजूद नहीं है।

इस मोबाइल फ़ोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक टीज़र पेज भी जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 7,999 है। साथ ही इसमें डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आये हैं। जहां एक तरफ इसके बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है, वहीं इसके लॉन्च डेट और अन्य स्पेक्स के बारे में भी अन्य कई जानकारी अभी तक बाकी है। आपको बता दे कि इस मोबाइल फोन के स्पेक्स अभी हाल ही में इन्टरनेट पर सामने आये थे।

अगर हम इसके कुछ लीक स्पेक्स कि बात करें तो इस फोन में यानी Infinix S5 Lite मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह कैमरा आपको एक मिश्रण के तौर पर मिलने वाला है जो 16MP के अलावा 2MP का सेकेंडरी कैमरा होने वाला है, साथ ही साथ फोन में आपको एक QVGA कैमरा भी मिलने वाला है।

इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 Pie पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ड्यूल सिम कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर मिल रहे हैं।