Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : महिलाओं ने घेरा मंत्री टीएस सिंहदेव को, समस्या सुनकर बोले...

छत्तीसगढ़ : महिलाओं ने घेरा मंत्री टीएस सिंहदेव को, समस्या सुनकर बोले पार्क की जमीन पर नही होगी प्लाटिंग

0

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे। शहर प्रवास के दौरान हेमूनगर जमीन विवाद का मुद्दा आम लोगों ने उठाया। लोग मंत्री से मिले और वहां हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के बारे में बताया। आम लोगों ने बताया कि यहां पार्क की जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। पहले ही शहर में पार्क या खेलने की जगहों की कमी है। आम लोगों की परेशानी सुनकर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यदि जमीन का प्रायोजन आमोद-प्रमोद या पार्क के लिए तो उसमें प्लाटिंग नहीं हो सकती। उन्होंनें कहा कि निजी भूमि का मालिक निजी व्यक्ति ही होता है।

कलेक्टर कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश

  1. मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी है कि कितना भी समय हो जाए उसका मालिक भी वही होता है। जिस खसरा नंबर का उल्लेख करके थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है वह खसरा नंबर मौके के खसरा नंबर से भिन्न है। मैंने कलेक्टर व कमिश्नर से कहा है कि वे मामले की जांच कर अवगत कराएं कि वस्तुस्थिति क्या है? इस जमीन का प्रायोजन क्या है? शत प्रतिशत जमीन में प्लाटिंग नहीं कर सकते। उनको रोड के लिए जगह छोड़ना पड़ेगा, पार्क के लिए जगह छोड़ना पड़ेगा। जमीन का प्रयोजन जानना होगा यदि यह जमीन आमोद प्रमोद या पार्क के लिए है तो उसे प्लाटिंग करके नहीं बेचा जा सकता।
  2. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पत्रकारों से आयुष्मान कार्ड नहीं उपयोग में आने के सवाल पर कहा कि कार्ड की आवश्यकता ही नहीं है। यदि आपका नाम योजना में है तो हम लोग निजी अस्पतालों को भी सूचना दे रहे हैं कि आप इलाज कराएंगे तो सरकार आपको पैसा देगी। गरीब मरीजों को सिम्स के जरिए प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अस्वस्थ परिस्थितियां नहीं चल पाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिम्स को यहां से हटाया जाएगा। कोनी स्थित मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण स्थल के पास जमीन मिल चुकी है। इसी जमीन पर सिम्स के लिए भवन का निर्माण होगा।