Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा – इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टूकड़े...

सीएम भूपेश बघेल ने कहा – इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टूकड़े कर दिए लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की तरह चुनावी मुद्दा नहीं बनाया…

0

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में गरीबी उन्मूलन को लेकर बहुत काम किया। उन्होंने कहा कि देश में हरित क्रांति और बैंको का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी की देन है। सीएम ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि लोग बैंक से अपने पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं। बैंक बंद हो रहे हैं, गरीबों को जमीन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबों को जमीन देने का काम किया। आज तो गरीबों की जमीन पूंजिपतियों की दी जा रही है।

सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टूकड़े कर दिए। बंग्लादेश को अलग देश बनाया। लेकिन इसकी वाहवाही नहीं ली। आज आज सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाकर वाहवाही बटोरी जा रही। स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए पूछने पर देशद्रोह का तमंगा लगा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पक्के इरादे वाली थीं। आज के युवाओं को उनके मार्ग पर चलना चाहिए। सीएम ने कहा कि इंदिरा जी कठोर प्रशासक थीं लेकिन उनका हृदय कोमल था। उन्हें आयरन लेडी का नाम दिया गया