Home छत्तीसगढ़ रायपुर – एसपी बनकर वकील से ठगी, आरोपी राजनांदगांव से गिरफ्तार…

रायपुर – एसपी बनकर वकील से ठगी, आरोपी राजनांदगांव से गिरफ्तार…

0

एसपी बनकर बिलासपुर के एक वकील से हजारों रुपए की ठगी करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी ने वकील अमित खलखो से बैंक खाते में 25 हजार जमा करवाए थे.

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि वकील की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने आरोपी ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया. ज्ञानेश्वर सिंह पुणे में इवेंट ऑर्गनाइजर का काम करता है. धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज

वकील ने एक महिला के मोबाइल पर व्हाट्सअप कर चैट किया था. वकील के दोस्त ने महिला का नंबर बताया था. तनाव में होने पर इस नंबर पर बात करने की सलाह दी थी.जिसके बाद वकील ने उक्त नंबर पर चैट किया था.

इसी के बाद उससे हजारों रुपए खाता में ट्रांसफर करा दिया. मोबाइल नंबर के धारक ने स्वयं को रायपुर एसपी बताकर अमित खलखो को धमका कर दो बार में खाते में 25 हजार जमा करवाया था.