Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के साथ नहीं होगा कोई भेदभाव, अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ के साथ नहीं होगा कोई भेदभाव, अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ का चावल भी खरीदेगी केंद्र सरकार…

0

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने अनिल जैन ने बड़ा बयान दिया है। धान खरीदी पर सियासी उफान के बीच अनिल जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगी। जिस प्रकार सभी प्रदेशों से चावल खरीदी करती है उसी तरह छत्तीसगढ़ से भी चावल खरीदा जाएगा। हरिभूमि आईएनएच से बात करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि आज बीजेपी की अहम बैठक होनी है। बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अनिल जैन रायपुर पहुंचे हुए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय धान खरीदी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस सरकार लगातार केंद्र सरकार पर धान खरीदी को लेकर हमलावर रही है। विधानसभा के साथ – साथ लोकसभा में भी ये मुद्दा उठा था।