Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – बिलासपुर कॉलेज की छात्रा के तीसरी मंजिल से कूदने के...

छत्तीसगढ़ – बिलासपुर कॉलेज की छात्रा के तीसरी मंजिल से कूदने के पीछे यह रहा कारण…

0

स्थानीय कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक के डांटने और क्लास से बाहर निकालने से परेशान होकर कॉलेज भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी। प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। यह छात्रा बायोटेक्नोलॉजी विभाग की बताई जा रही है। उधर, कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक की संलिप्तता और छात्रा को प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आने पर कड़ी कार्रवाई का दावा किया है। बता दें कि राजकीय स्नातोकत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की एक छात्रा द्वारा तीसरी मंजिल से कूद लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक द्वारा डांटने और क्लास से बाहर निकालने के बाद काफी परेशान थी। गुस्से में आकर उसने कॉलेज के भवन की तीसरी मंजिल से कूद गई। इसके बाद कॉलेज परिसर में हल्ला मचा गया और स्कुल प्रबंधन व छात्रों ने मिलकर घायल छात्रा को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहीं, इस घटना में कॉलेज छात्रा को गंभीर चोटें आईं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं, इस पूरे मामले पर दुःख प्रकट करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल राम कृष्ण ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।