Home छत्तीसगढ़ रायपुर – पांच हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा...

रायपुर – पांच हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा मंदिर का पुजारी…

0

नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीति की राह पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। नामांकन दाखिले का अंतिम दौर चल रहा है और प्रत्याशी प्रचार पाने का कोई भी तरीका हाथ से निकलने नहीं देना चाहते। नामांकन दाखिल करने के लिए अब एक दिन का समय और बचा है। इसके साथ ही कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ जुट रही है। नामांकन दाखिल करने आ रहे प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 से निर्दलीय नामांकन भरने पहुंचा एक शख्स अपने साथ नामांकन शुल्क के रूप में पांच हजार रुपए के सिक्के लेकर कार्यालय पहुंचा। शुल्क काउंटर में उसने बोरे में भरकर लाए गए सिक्के उड़ेल दिए और फिर उनकी गिनती शुरू हुई। सिक्कों को गीनने में कर्मचारियों को काफी वक्त लग गया।

दरअसल वार्ड क्रमांक 50 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन जमा करने वाले संतोष पाण्डे यहां स्थित हनुमान मन्दिर के पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि वे मंदिर में दान में मिले सिक्कों को लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने साथ एक-एक स्र्पये के पांच हजार सिक्के एक बोरे में भर कर लाए थे। नामांकन कार्यालय में शुल्क लेने वाले कर्मचारियों के सामने जब बोरे में भरे सिक्के उड़ेले गए तो वह भी अवाक रह गए। इसके बाद सिक्कों की गिनती का दौर शुरू हुआ। एक-एक कर पांच हजार सिक्के गीने गए और इसके बाद संतोष का नामांकन दाखिल हुआ। बता दें कि राज्य में 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें 10 नगर निगम भी शामिल हैं।