Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : एक और निजी अस्पताल में मौत, लापरवाही का आरोप और...

छत्तीसगढ़ : एक और निजी अस्पताल में मौत, लापरवाही का आरोप और जमकर हंगामा…

0

राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में आज ही दोपहर एक युवती की मौत के बाद हंगामें की सुर्खियां अभी थमी नहीं है, उधर कांकेर जिले के पखांजूर स्थित एक निजी अस्पताल में भी इसी तरह के हंगामें की खबर आ रही है।

जानकारी मिली है कि गौतम अस्पताल में एक युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। युवक की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। इसे लेकर अस्पताल में हंगामा भी हुआ। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है।