Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल बोले – जितने चावल की जरूरत होगी उतना रखेंगे...

सीएम भूपेश बघेल बोले – जितने चावल की जरूरत होगी उतना रखेंगे बाकी का इथेनॉल बनाएंगे और IOC को बेचेंगे…

0

सीएम भूपेश बघेल ने स्वाभिमान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ अब एथनॉल का प्लांट लगेगा. जितने चावल की जरूरत होगी उतना रखेंगे बाकी का इथेनॉल बनाएंगे और IOC को बेचेंगे. अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नही है. अब आप गन्ना उगाओ उसका भी इथेनॉल बनाएंगे.

सीएम ने आगे कहा किआप सभी मेरा धन्यवाद देने आए इसके लिए बधाई देना चाहता हूँ. छत्तीसगढ़ का किसान उपकार कभी नही भूलती. आज पूरी दुनिया मे कोई ऐसी सरकार नही जो 2500₹ में धान खरीदती हो. हमने कर्जा माफी की बात कही थी और किया भी. पहली बात छत्तीसगढ़ में 3/4 बहुमत से किसी की सरकार आई.

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पिछली सरकार थी तो नियम शिथिल किया जब अब हमारी सरकार आई तो कहने नियम शिथिल क्यों नहीं किया. लगातार चिठ्ठी लिखी जा रही है पर पीएम ने मिलने का समय नही दिया.हम छोटे राज्य में बैठे हैं. आप केंद्र में बैठे है आप हमारी नही सुन रहे. पर फिर भी हम 2500₹ समर्थन मूल्य पर ही खरीदेंगे. हमने केंद्र सरकार को सलाह भी दी है कि चावल को गेहूं को इथेनॉल बना दो. धान हम 15 फरवरी तक खरीदेंगे किसानों को घबराने की जरूरत नही है. सबकी बारी आए, पैसा आपका है दूसरे प्रदेश के किसान का नही है. जीतना धान लगाए हो उतना ही बेचना है.