Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : रायपुर बिलासपुर हाइवे में हुई लुट की घटना, 50 हज़ार...

छत्तीसगढ़ : रायपुर बिलासपुर हाइवे में हुई लुट की घटना, 50 हज़ार रुपये चाकू की नोक पर ले उड़े चोर…

0

खेमराज घिदोड़े सिमगा रायपुर बिलासपुर हाईवे पर एक बार फिर लूट की वारदात सामने आई है दरअसल पूरा मामला सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरचुरा पेट्रोल पंप के पास रामकुमार उर्फ पप्पू सिन्हा एवं तीन उनके साथी पांडुका निवासी कार में आराम कर रहे थे वहीं मध्य रात्रि को चार लुटेरा आए पत्थर चाकू से हमला

रायपुर बिलासपुर हाईवे पर एक बार फिर लूट की वारदात सामने आई है दरअसल पूरा मामला सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरचुरा पेट्रोल पंप के पास रामकुमार उर्फ पप्पू सिन्हा एवं तीन उनके साथी पांडुका निवासी कार में आराम कर रहे थे वहीं मध्य रात्रि को चार लुटेरा आए पत्थर चाकू से हमला कर ₹50000 पर्स एम सोने के चेन अंगूठी लूट ले गए जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में भर्ती कराया गया पुलिस जांच में जुटी है आपको बता दें कि 6 माह पहले एक सेना के आर्मी जवान से मारपीट हमला कर लूटपाट किए थे पंप के पास यह लूट की चौथा वारदात सिमगा थाना के क्षेत्र अंतर्गत लूटपाट की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे कानून व्यवस्था की पोल खुल रही ।है