Home छत्तीसगढ़ नवा रायपुर जंगल सफारी में बाघों के बीच फंस गए पर्यटक.! फिर...

नवा रायपुर जंगल सफारी में बाघों के बीच फंस गए पर्यटक.! फिर क्या हुआ देखिए…

0

नवा रायपुर जंगल सफारी में आज ऐसी घटना घटी जिससे वहाँ घूमने गए पर्यटक कुछ देर के लिए सहम स गए. हुआ कुछ ऐसा था कि सैलानी बीच जंगल में घंटों तक फंसे रहें. वे अपनी गाड़ी से बस इधर-उधर झांक पा रहे थे, फोन लगा रहे थे, मदद के लिए बुला रहे थे, घबराए हुए थे, चाहकर भी वे गाड़ी से बाहर नहीं आ सकते थे. क्योंकि बीच जंगल में पर्यटकों की गाड़ी जो खराब हो गई थी. गाड़ी जंगल में क्या रुकी बाघों ने उसे घेर लिया.

अब गाड़ी के अंदर पर्यटक और बाहर तीन-तीन बाघ. पर्यटकों के लिए यह पल जितना रोमांच से भरा था, लेकिन उतना ही खौफजदा भी था. बड़ी मुश्किल और काफी देर रुकने के बाद जब सफारी के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर दूसरी गाड़ी लेकर पहुँचे, बाघों को वहाँ से हटाया गया तब जाकर वे बाहर निकलकर आ पाए . लेकिन इस घटना ने सफारी की व्यवस्था, वाहनों के मेंटनेंस को लेकर सवाल जरूर उठा दिए है. सोचिए अगर बाघ हमलाावर हो जाते तो क्या होता ?