Home छत्तीसगढ़ NIT Raipur पर पुलिस की सख्ती : कौन हैं ये स्टंटबाज? नाम...

NIT Raipur पर पुलिस की सख्ती : कौन हैं ये स्टंटबाज? नाम बताइए, कानूनी कार्यवाही होगी…!

0

रायपुर पुलिस दिनांक 15 दिसंबर 2019 रायपुर पुलिस को सूचना मिला की राजधानी में संचालित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान एनआईटी रायपुर में समर एथलेटिक 2019 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तिथिवार कार्यक्रम शेड्यूल तैयार किया गया है किंतु दिनांक 13 दिसंबर 2019 को जारी शेडूल में शामिल नहीं होने के बावजूद छात्रो के जान को जोखिम मे डालकर खतरनाक ढंग से बाइक स्टंट का प्रदर्शन कराया गया ! जिसे एनआईटी प्रबंधन द्वारा अनुमति दिया गया! इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन को अनुमति देना एनआईटी प्रबंधन द्वारा छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया जिससे छात्रों को गंभीर चोट लग सकता है अथवा जान भी जा सकती है ! एनआईटी जैसे जिम्मेदार प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की अनुमति देने से अन्य दो पहिया वाहन चालक भी बाइक स्टंट करने हेतु उत्साहित होंगे जोकि वाहन चालक एवं अन्य वाहन चालकों के जानमाल के नुकसान का कारण बन सकता है!

सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस द्वारा तत्काल एनआईटी प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्टंट करने वाले छात्रों एवं स्टंट करने की अनुमति देने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर जानकारी मंगाई गई है जिसके आधार पर जिम्मेदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी!