Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सीएम की सभा से पूर्व बागियों पर हुई बड़ी कार्रवाई,...

छत्तीसगढ़ : सीएम की सभा से पूर्व बागियों पर हुई बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस ने दो पार्षद समेत 23 नेताओं को पार्टी से निकाला…

0

नगर निगम में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 23 बागियों को कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इनमें दो पार्षद व एक पूर्व पार्षद व एक पूर्व एल्डरमेन भी शामिल हैं। बागियों को अब छह साल तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित किया गया है ।

जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है उनमें -पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा, धनवन्तीन निषाद, आशीष चन्द्राकर, सतीश देवांगन, अहमद हसन, उषा ठाकुर, संतोष राखोण्डे, बी अनिल राव, सबाना रानी, बबीता यादव, विजय लक्ष्मी, दिलीप मिश्रा, लीला कुलेश्वर साहू, पूर्व एल्डरमेन बसंत खिलाड़ी, रेखा तिवारी, रासबिहारी बारी, हमेश्वरी निषाद, हेमन्त कुमार वर्मा, हरेन्द्र नेगी, पार्षद भास्कर कुंडले, भीमा चौहान, पार्षद विभा नायक, चन्द्रशेखर साहू का नाम शामिल है।