Home छत्तीसगढ़ पत्नी ने पति से मजाक करने के लिए जलाई माचिस की तीली...

पत्नी ने पति से मजाक करने के लिए जलाई माचिस की तीली और चली गई जान, जानिए पूरा मामला…

0

पति से मजाक करने की कीमत एक पत्नी को जान देकर चुकानी पड़ी है। घरेल विवाद के बाद वह माचिस की तीली जलाकर पति से मजाक कर रही थी। इस दौरान कपड़ों ने आग पकड़ ली और वह गंभीर रूप से गई। छह दिन के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल इलाके की है।

हुआ यूं कि बीते सोमवार को सेवक सिंह ठाकुर और उसकी पत्नी ललिता सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़ा शांत होने के बाद ललिता ने अपने पति सेवक सिंह के साथ मजाक करते हुए कहा कि अबकी बार झगड़ा किया तो आग लगा लूंगी और माचिस की तीली जला ली। इसी दौरान जलती हुई तीली ललिता के स्वेटर से छू गई। देखते ही देखते स्वेटर ने आग पकड़ ली और ललिता उसी में घिर गई।

यह देख पति सेवक सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया और किसी तरह आग बुझाई। हालांकि तब तक ललिता काफी झुलस चुकी थी। इसके बाद पति सेवक सिंह उसे तारबाहर क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गया। वहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। वहीं, ललिता ने मृत्यु पूर्व दिए अपने बयान में बताया कि मजाक के दौरान पति को डराने के लिए माचिस की तीली जलाई थी। इसी दौरान आग लगने गई, जिससे उसकी मौत हो गई।