Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नगर निगमों में BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, पढ़ें साढ़े 12...

छत्तीसगढ़ : नगर निगमों में BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, पढ़ें साढ़े 12 बजे तक का हाल…

0

छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों समेत 151 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के तहत मतगणना मंगलवार को जारी है. दोपहर साढ़े 12 बजे तक कई नगर पंचायतों के परिणाम सामने आ चुके हैं. नगर निगमों में भी रूझान सामने आने लगे हैं. रायगढ़ जिले के लैलूंगा नगर पंचायत के सभी वार्डों के परिणाम सामने आ गए हैं. लैलूंगा नगर पंचायत के 15 वार्डों के परिणाम में कांग्रेस को 11 वार्डों में जीत मिली है. धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों में से 21 में कांग्रेस, 14 में बीजेपी, 1 में बसपा और 2 निर्दलीय प्रत्याशी आगे है.

छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका, 103 नगर पंचायत समेत 151 नगरीय निकायों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ था. इसकी ही मतगणना आज जारी है. अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 10 नगर निगमों में से ज्यादातर में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. जगदलपुर नगर निगम के 47 वार्डों में से 23 में बीजेपी, 22 में कांग्रेस और 3 में निर्दलीय प्रत्याशियों को बढ़त मिली है. राजनांदगांव नगर निगम के 21 वार्डों में बीजेपी और 21 में ही कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इसके अलावा 8 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. यहां एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है.

इन निगमों में ये हाल
दुर्ग नगर निगम के 34 वार्डों में कांग्रेस आगे, 17 वार्डो में बीजेपी, 2 वार्डो में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और 9 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. बिलासपुर नगर निगम में भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. रायपुर नगर निगम के 32 वार्डों में कांग्रेस, 32 में ही बीजेपी और 2 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी आगे हैं. रायगढ़ नगर निगम के के दो वार्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं. वार्ड 45 में भाजपा की जीत, वार्ड 46 में कांग्रेस की जीत हुई है. कांकेर नगर पालिका परिषद के 11 वार्डों में 11, 7 में बीजेपी और 3 में निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है. 

यहां के भी रिजल्ट घोषित
कोरबा के नगर पंचाय घरघोड़ा में 15 में से 8 में कांग्रेस, 5 में बीजेपी और 2 में निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है. धमतरी के भखारा नगर पंचायत के 15 में से 13 सीटों में बीजेपी को निर्णायक बढ़त मिल गई है. यहां 1 वार्ड में कांग्रेस और 1 में निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. कोरबा के पाली नगर पंचायत की जीत के साथ छुरीकला नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्ज़ा हो गया है. नगर पंचायत छुरीकला के कुल 15 वार्डों में से कांग्रेस को 8 वार्डों में जीत मिल गई है. बीजेपी के 5 व 2 निर्दलीय प्रत्याशियों को ​जीत मिली है. गरियाबंद फिंगेश्वर नगर पंचायत के वार्ड 9 से बेनी सोनवानी निर्दलीय प्रत्यासी की जीत हुई है. वार्ड 13 से बीजेपी की मंजू हरित को जीत मिली है. धमतरी के भाखरा नगर पंचायत के वार्ड 9 में बीजेपी प्रत्याशी दीनानाथ साहू को जीत मिली है. राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी के एक वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है.