Home छत्तीसगढ़ ठंड का कहर, रायपुर-बिलासपुर के स्कूलों में तीन और चार जनवरी को...

ठंड का कहर, रायपुर-बिलासपुर के स्कूलों में तीन और चार जनवरी को छुट्टी घोषित…

0

 जिला स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर में ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में दो दिन तक लगातार तीन और चार जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है। सिर्फ कक्षा नौवीं से 12वीं तक चल रही राज्य स्तरीय छमाही परीक्षा यथावत रहेगी। बाकी सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

ये निर्देश राज्य सरकार से संबद्ध सभी निजी, सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में लागू होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ठंड को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया था। ठंड अत्यधिक बढ़ने के कारण फिलहाल दो दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि सभी स्कूलों को छुट्टी करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

ठंड के दिनों में बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए पालकों को भी ठंड से सुरक्षा करने के लिए कहा गया है। सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके नोडल में आने वाले स्कूल अवकाश दे रहे हैं या नहीं। यदि कोई ऐसे समय में बच्चों को अवकाश नहीं देगा और बच्चों के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत होगी तो उसके लिए वह स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

पांच से एक घंटे देरी से लगेगा स्कूल

पांच से 10 जनवरी तक एक घंटे देर से स्कूल लगेगा। बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर रायपुर में दो पालियों में लगने वाले पहली पाली के स्कूलों में सुबह साढ़े सात बजे से लगने वाले स्कूलों का समय सुबह साढे आठ से दोपहर 12 :45 बजे कर दिया गया है। दूसरी पाली के स्कूल दोपहर 12 :45 बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगे। बाकी एक पाली में चलने वाले स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक यथावत रखा गया है। यह आदेश 31 दिसंबर से 10 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा। इसके बाद स्वतः ही निरस्त माना जाएगा। इसके बाद स्कूल अपने पुराने समय के हिसाब से ही लगेंगे।

बिलासपुर में भी दो दिन अवकाश घोषित

बिलासपुर। कड़ाके की ठंड और बारिश के बाद जिला शिक्षा विभाग ने 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। रविवार मिलाकर कुल 3 दिन अभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी आर्य निराधर ने कहा कि सरकारी अनुदान प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में या आदेश प्रभाव शील रहेगा।