Home छत्तीसगढ़ राजधानी में फिर गोलीकांड, नारियल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या…

राजधानी में फिर गोलीकांड, नारियल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या…

0

राजधानी के टिकरापारा इलाक़े में देर शाम नारियल पानी व्यवसायी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। व्यवसायी को बेहद गंभीर हालत में मेकाहार दाखिल कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

साथ ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद अज्ञात आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आरिफ शेख और सीएसपी पुरानी बस्ती केके पटेल समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राकेश जायसवाल है, जो की नारियल पानी का व्यवसाय करता है. बताया जा रहा है कि मृतक का शराब पीने के दौरान किसी के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद उसने बंदूक निकालकर उसके सीने में गोली मार दी. वो भी एक नहीं बल्कि दो गोली मारी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि घटना रात करीब 9:30 बजे की है. किसी अज्ञात आरोपी ने नारियल पानी के व्यवसायी राकेश जायसवाल को सीने में गोली मार दी. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मूलतः यूपी के जौनपुर का रहने वाला है. दो साल पहले ही वह रायपुर आया था. आरडीए कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसकी पत्नी किराने का दुकान चलाती है. गोली मारने की वजहों का पता नहीं चल पाया है, किस वजह से हत्या की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.