Home छत्तीसगढ़ रायपुरः CAA को लेकर जागरुकता अभियान के तहत दारुल उलूम मदरसा जाने...

रायपुरः CAA को लेकर जागरुकता अभियान के तहत दारुल उलूम मदरसा जाने बीजेपी का कार्यक्रम रद्द…

0

सीएए पर राष्ट्रव्यापी चर्चा और बहस के निराकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश भर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार रायपुर पहुंचे। तथा आज छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने की।

इस जागरुकता अभियान के तहत पूर्व सीएम रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री गंगवार दारुल उलूम मदरसे में CAA और NRC को लेकर मुस्लिम समाज से चर्चा करने जाने का कार्यक्रम था। लेकिन मुस्लिम समाज के लोगो के विरोध करने की वजह से कार्यक्रम ऐल मौके पर रद्द कर दिया गया। बता दें बैजनाथपारा चौक में समाज के लोग बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे थे। मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।