Home छत्तीसगढ़ स्कूल में टीआई बोले – नशे में वाहन नहीं चलाएं, तो 9वीं...

स्कूल में टीआई बोले – नशे में वाहन नहीं चलाएं, तो 9वीं के छात्र ने कहा- शराब तो पुलिस ही बिकवाती है

0

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन जिला पुलिस के अधिकारियों ने पहली बार 100 स्कूल -कॉलजों के 37 हजार छात्र-छात्राओं को एक साथ यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। यह पहली बार होगा जब आईजी, एसएसपी से लेकर थाना प्रभारियों की ड्यूटी बच्चों को एक घंटे पढ़ाने के लिए लगाई गई थी।


दुर्ग स्थित मल्टीपर्पज स्कूल में एक बच्चे की बात सुनकर हंसी का माहौल बन गया। यहां भट्टी टीआई भूषण एक्का की बच्चों को पढ़ाने की ड्यूटी लगी थी। टीआई बच्चों को यातायात नियम और सायबर अपराध का पाठ पढ़ा रहे थे। जैसे ही टीआई ने बच्चों को कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। बस फिर क्या था, पुलिस अधिकारी की बात सुनते ही 9वीं कक्षा का छात्र खड़ा हुआ और हैरान करने वाली बात कह दी। बच्चे ने तपाक से कहा कि शराब की बिक्री तो पुलिस ही करवाती है।

यह सुनते ही क्लास में हंसी का माहौल बन गया। बाद में टीआई ने सभी बच्चों को बताया कि अक्सर इस उम्र में बच्चे गलत कामों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। इस वजह से नशे की गिरफ्त में जकड़ जाते हैं। शराब बेचने का फैसला राज्य शासन का होता है। पुलिस अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती है। दुर्ग स्थित मल्टीपर्पज स्कूल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते अफसर।

पहली बार 100 पुलिस अधिकारी बने टीचर
आमतौर पर लॉ एंड आर्डर के साथ यैलो ड्यूटी में पुलिस ज्यादा समय बिताती है। पहली बार होगा जब सभी पुलिस अधिकारी एकजुट हुए और जागरुकता अभियान का हिस्सा बनकर बच्चों को नियमों की क्लास लेने पहुंच गए। इसका मुख्य उद्देश्य था कि युवाओं को नियमों के प्रति जागरूक कर सके। इससे युवा नियमों का पालन भी करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहेंगे।


आईजी विवेकानंद ने ली 600 बच्चों की क्लास
बीआईटी कॉलेज पहुंचे आईजी विवेकानंद सिन्हा ने 625 छात्र-छत्राओं की लगभग 1 घंटे तक क्लास ली। इस दौरान पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन, शार्ट विडियो फिल्म,रोड़ संकेत, इलेक्ट्रानिक सिग्नल, रोड़ सेफ्टी प्लान मे एजुकेशन, इंजीनियरिंग, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर व गुड व सेमेरिटन से संबंधित जानकारी दी। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने शपथ दिलाई गई। सेक्टर-7 स्थित कॉलेज में एसएसपी अजय यादव बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।