Home छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडलीय उप समिति धान खरीदी केंद्रों का दौरा करेगी, बदलावों की समीक्षा...

मंत्रिमंडलीय उप समिति धान खरीदी केंद्रों का दौरा करेगी, बदलावों की समीक्षा कर सौंपेगी रिपोर्ट…

0

छत्तीसगढ़ शासन के तहत मंत्रिमंडलीय उप समिति धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर धान खरीदी में किए गए बदलावों की समीक्षा करेगी। समिति रिपोर्ट भी तैयार करेगी।

मंत्रिमंडलीय उप समिति 22 जनवरी से दौरे की शुरुआत करेगी। मंत्रिमंडलीय उप समिति एक दिन में 3 जिलों का दौरा करेगी । प्रशासन के तय कार्यक्रम के मुताबिक मंत्रिमंडलीय उपसमिति प्रदेश के अधिकतर जिलों का दौरा करेगी ।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इस समिति में शामिल है।