Home छत्तीसगढ़ शराब के नशे में धुत होकर गवाही देने गया कोर्ट, पहुंच गया...

शराब के नशे में धुत होकर गवाही देने गया कोर्ट, पहुंच गया हवालात…

0

शराब के नशे में धुत होकर गवाही देने कोर्ट जाना युवक को महंगा पड़ गया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुलाकर उसका मुलाहिजा कराया। इसकी पुष्टि होने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना बुधवार की है। मरवाही के जेएमएफसी कोर्ट में अशोक तिर्की की गवाही थी। इस दौरान वह शराब पीकर पहुंचा था। नशे में धुत युवक कोर्ट के अंदर चला गया। उसकी गतिविधियों को देखकर मजिस्ट्रेट को भी माजरा समझ में आ गया। इस पर उन्होंने तत्काल मरवाही पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और युवक को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपित युवक का मुलाहिजा कराया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि होने पर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।