Home छत्तीसगढ़ दिल्ली के जनकपुरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पहला रोड शो, चुनाव...

दिल्ली के जनकपुरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पहला रोड शो, चुनाव प्रचार में होगी छत्तीसगढ़ के विकास की चर्चा…

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए। सीएम बघेल ने दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। एयरपोर्ट पर उन्होंने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उनकी भी चुनाव ड्यूटी लगी है।

बघेल ने शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन के समर्थन में कहा कि जिस तरह महिलाएं जुटी है। प्रदर्शनकारियों पर जिस तरह हिंसा की जा रही है, गोली चलाई जा रही है उसने 1948 की याद आ रही है।

सीएम बघेल ने बीजेपी पर हिंदू मुस्लिम का मुद्दा भड़काने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस की जीत होने जा रही है। बघेल की माने तो जमीन खो चुकी भाजपा अब तीन सीट भी नहीं ला पाएगी। 

सीएम ने बताया कि दिल्ली के जनकपुरी में पहला रोड शो करेंगे। जनसभा में वे छत्तीसगढ़ की विकास की चर्चा करेंगे। देश में मंदी होते हुए भी राज्य  में कैसे इसका असर, बेअसर रहा ये बताएंगे। मुख्यमंत्री ने बजट पर भी अपनी राय रखी, उनके मुताबिक बजट के लिए सभी विभागों की समीक्षा के बाद कैबिनेट बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।