करोड़ों रुपए की रेल पटरी चोरी के मामले में RPF रायपुर और नागपुर के अफसर जिस तरह से मीडिया बात करने से बच रहे हैं ,उससे उनकी जांच पर कई तरह सवाल खड़े हो रहे हैं ।
रायपुर के सिलतरा स्थित दो फैक्ट्री हिंदुस्तान क्वाइल और इस्पात इंडिया में करीब साढ़े 4 करोड़ की चोरी की पटरी बरामद किए जाने के बाद भी उनके मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है । ये इस बात को साबित करता है कि RPF इस करोड़ों की चोरी के मामले में मालिकों को बचाकर उसके छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाने में लगी है । कार्रवाई के नाम पर दोनों मालिकों को केवल नोटिस जारी किया गया है ।
वहीं पता चला है दोनों फैक्ट्रियों के मालिक फिलहाल विदेश में वहीं दोनों फैक्ट्री के मैनेजरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है ।