Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के 20 विधायक विदेश दौरे पर जाएंगे, न्यूजीलैंड- आस्ट्रेलिया का करेंगे...

छत्तीसगढ़ के 20 विधायक विदेश दौरे पर जाएंगे, न्यूजीलैंड- आस्ट्रेलिया का करेंगे भ्रमण…

0

छत्तीसगढ़ के 20 विधायक विदेश दौरे पर जाएंगे। विदेश जाने वाले विधायकों में सत्ताधीश कांग्रेस पार्टी के अलावा बीजेपी और JCCJ के विधायक भी शामिल हैं।

विधायकों का प्रस्तावित विदेश दौरा संसदीय परम्पराओं का अध्ययन बताया जा रहा है। विधायकों के विदेशी दौरे के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा जोरशोर से तैयारी कर रही है।

कांग्रेस, BJP और JCCJ के विधायकों का विदेश दौरा अप्रैल- मई माह में संभावित है। विधायक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दौरे पर संसदीय परम्पराओं का अध्ययन करेंगे ।