Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर किया ट्वीट,...

CM भूपेश बघेल ने CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर किया ट्वीट, कहा- आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें…

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर ट्वीट किया है। सीएम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों को शुभकामानाएं देते हुए आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की बात कही है।

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा- आज से CBSE बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं।
बच्चों ने वर्ष भर खूब मेहनत से पढ़ाई की है, अब उनकी परीक्षा का समय आया है। सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।
पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी।

आज से CBSE बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं।

बच्चों ने वर्ष भर खूब मेहनत से पढ़ाई की है, अब उनकी परीक्षा का समय आया है। सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।

पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 15, 2020


बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार, 15 फरवरी 2020 यानी आज से शुरू हो रही है। हालांकि 10वीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी और 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है। फिलहाल अतिरिक्त व वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।