Home छत्तीसगढ़ 23 फरवरी से राष्ट्रीय कृषि मेला, तैयारियां जोरो पर लेकिन CRPF कैंप...

23 फरवरी से राष्ट्रीय कृषि मेला, तैयारियां जोरो पर लेकिन CRPF कैंप को नहीं किया गया शिफ्ट…

0

राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन राजधानी रायपुर के तुलसी बाराडेरा स्थित नई कृषि मंडी प्रांगण में 23 से 25 फरवरी 2020 तक किया जाना है। इस लिहाज से आयोजन के लिए लगभग एक हफ्ते का समय समय बचा है, लेकिन अब तक वहां से CRPF का कैंप शिफ्ट नहीं हुआ है।

दरअसल नई कृषि मंडी बनकर काफी समय पहले तैयार हो गया था, लेकिन उसे शिफ्ट नहीं किया गया। खाली स्थान को देखते हुए CRPF को उसके एक हिस्से में कैंप बनाने दे दिया गया। लेकिन देखते ही देखते CRPF ने पूरे मंडी प्रांगण में कब्जा कर लिया। मंडी बोर्ड को अब यह स्थान खाली कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्योंकी CRPF का कैंप कहां शिफ्ट किया जाएगा। इसका निर्धारण अब तक नहीं हुआ है। उधर मंडी बोर्ड ने इस राष्ट्रीय कृषि मेले के साथ ही नई अनाज मंडी की शुरुआत करने का फैसला भी किया है। मंडी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मेले के आयोजन को लेकर तैयारी जोरो पर है। CRPF कैंप की शिफ्टिंग के लिए सचिव स्तर से दोबारा फाईल चलवाई गई। ताकी जल्द ही इसमें कुछ फैसला हो सके।