Home छत्तीसगढ़ दोस्तों के साथ नहाने गया 15 साल का बालक शिवनाथ नदी में...

दोस्तों के साथ नहाने गया 15 साल का बालक शिवनाथ नदी में डूबा, ग्रामीणों ने निकाली लाश…

0

शिवनाथ नदी नहाने गया एक बालक की डूबने से मौत हो गई। कल शाम घर से बहाना बनाकर दोस्तों के साथ नहाने शिवनाथ नदी गया था। इस दौरान गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बालक की उम्र 15 साल की बताई जा रही है। शंकर नगर निवासी भोजराज उर्फ क्रिष की लाश ग्रामीणों ने निकाली। बताया जा रहा है कि बालक घर से बहाना बनाकर निकला था। वहीं अंजोरा पुलिस ने उसकी मौत की खबर परिजनों को दी।

अंजोरा पुलिस ने बताया कि बालक नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दोस्तों की चिख पुकार सुनने के बाद मौके पर कुछ ग्रामीणों ने बालक की खोज की। डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने बालक के शव को नदी से बाहर निकाला।

पुलिस बालक के शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। इधर बालक के मौत की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया।