Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को सफलता की उंचाइयों को प्राप्त करने...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को सफलता की उंचाइयों को प्राप्त करने के लिए निष्ठा और लगन के साथ शिक्षा को सीढ़ी बनाने की बात पर जोर दिया…

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को सफलता की उंचाइयों को प्राप्त करने के लिए निष्ठा और लगन के साथ शिक्षा को सीढ़ी बनाने की बात पर जोर दिया है। शनिवार को अम्बिकापुर प्रवास के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री बघेल ने जशपुर जिले के लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा की यादें भी ताजी की। बघेल ने बताया कि इस यात्रा में उन्हें अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में जशपुर जिले के कुनकुरी में रहने वाले एक मेघावी युवक विजय गुप्ता से भी मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ की धरती से हजारों मील दूर अमेरिका की घरती में कुनकुरी के युवा से मुलाकात को एक सुखद संयोग बताया। कुनकुरी से अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को तक की सफल यात्रा के पीछे इस युवक की शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत ने ही उसे सफलता की उंचाईयों पर पहुंचाया है। वास्तव में विजय गुप्ता जशपुर जिले का ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का गौरव है।

कुनकुरी स्थित लोयला स्कूल में अध्ययन कर विजय गुप्ता नामक युवा मौजूदा समय में गूगल कम्पनी में अपनी सेवाऐं दे रहा है। कुनकुरी में गरीब परिवार के इस युवक ने प्रारंभ से ही शिक्षा पर अपना ध्यान केन्द्रित कर उंचाइयों पर पहुंचने का लक्ष्य बनाया था। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में शिक्षा के माध्यम से अमेरिका की विश्व प्रसिध्द गूगल कम्पनी में अपनी सेवाएं देने वाले कुनकुरी के विजय गुप्ता से प्रेरणा लेकर यहां पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार के अनेक युवाओं ने शिक्षा की सीढ़ियों से सफलता की उंचाइयों में पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया है।