Home छत्तीसगढ़ डॉ. ए फरिश्ता के घर और अस्पताल में आयकर का छापा, CRPF...

डॉ. ए फरिश्ता के घर और अस्पताल में आयकर का छापा, CRPF जवानों के पहरे में चल रही कार्रवाई…

0

राजधानी में आज आयकर विभाग की टीम ने मेयर एजाज ढेबर सहित बड़े रसूखदार के ठिकानों पर छापा मारा है। तड़के 6 बजे के आसपास पहुंचे आयकर की टीम कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार आयकर की टीम ने सबसे पहले डॉक्टर अलाउद्दीन फरिश्ता के बैरनबाजार स्थित अस्पताल और घर पर दबिश दी। बता दें कि सुबह से ही सेंट्रल आयकर की टीम रसूखदारों घर और दफ्तरों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान स्टेट के किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करने से रोका गया है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आयकर के अधिकारियों ने पहचान छुपाकर दबिश दी है। अधिकारियों ने गाड़ियों में पर्यटन और वैदिक संस्थान का स्टीकर लगाकर पहुंचे थे। बड़ी संख्या में अफसरों ने वाहनों में अलग-अलग विभागों के नामों का स्टीकर लगाकर उनके घर और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी। वहीं सीए कमलेश जैन के घर और उनके ऑफिस में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है। फिलहाल आयकर की टीम अभी कार्रवाई कर रही है।