Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेेटरी के घर के सामने केंद्रीय आईटी की...

सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेेटरी के घर के सामने केंद्रीय आईटी की टीम ने…

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर शुक्रवार को केंद्रीय आयकर अफसरों ने दबिश दी। भिलाई के सूर्या रेसीडेंसी स्थित बंगले पर ताला लगा मिला।

आयकर अफसरों ने घर के सामने ही बिस्तर लगाकर रात गुजारी। नियम के मुताबिक आईटी छापे के दौरान अफसर ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल नहीं हो सकते।

लिहाजा रात होने पर घर वालों के आने के इंतजार में अफसर घर के सामने ही सो गए। अफसरों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। वहीं स्थानीय पुलिस दूर से निगरानी रखी हुई थी।