Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आज कोरोना टीकाकरण का दूसरा दिन, सुबह 9 से शाम...

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना टीकाकरण का दूसरा दिन, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगा टीका…

0

रायपुर। कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग की शुरूआत 16 जनवरी से हो गई है। आज कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन है। चिन्हित किए गए प्रदेश के 97 केंद्रों में कोरोना का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा।

सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण का समय निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना टीकाकरण के पहले दिन 64 फिसदी लोगों को ही टीका लगाया जा सका।

को-विन एप में दिक्कतों के चलते टीकाकरण में देरी हुई। कई राज्यों में टीकाकरण का प्रतिशत कम दर्ज किया गया। वहीं आज टीकाकरण में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए। सुबह 9 बजे से प्रदेश के 97 बूथ केंद्रों में टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।