Home छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप रायपुर पहुंची, कोवैक्सिन का पहला लॉट आया…

कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप रायपुर पहुंची, कोवैक्सिन का पहला लॉट आया…

0

रायपुर। कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप रायपुर पहुंच गई है। शनिवार को कोवैक्सिन का पहला लॉट छत्तीसगढ़ आया है।

कोवैक्सिन के 5 बॉक्स छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट में वाटर केनन से वैक्सीन लाए विमान का स्वागत किया गया है।

बता दें कि कोवैक्सिन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है। इससे पहले की छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड वैक्सीन की दो खेप आईं थी।