Home छत्तीसगढ़ कवर्धा : शराब के नशे में धुत चार युवकों ने सरपंच को...

कवर्धा : शराब के नशे में धुत चार युवकों ने सरपंच को पीटा, भड़के ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव….

0

कवर्धा। दानी घाठोली पंचायत के सरपंच की गांव के ही चार युवकों ने पिटाई कर दी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने देर रात थाने पहुचकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के युवक टिकेश व उनके तीन अन्य साथी अक्सर शराब के नशे में धुत रहते हैं और आए दिन विवाद करते रहते हैं। इसी बात को लेकर गांव में बैठक भी रखी गई थी। लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला।

इसके बाद रात में चारों युवक शराब के नशे में सरपंच पारस साहू के घर पहुंचकर जमकर मारपीट की। मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगने पर सरपंच को साथ लेकर थाना पहुंचे। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर रात में ही डटे रहे। बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए व मामला दर्ज कर वापस लौटे। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।