Home छत्तीसगढ़ रायपुर : बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसी मनाएंगे महात्मा गांधी की...

रायपुर : बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसी मनाएंगे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, राजीव भवन में….

0

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। कांग्रेसी इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे। रायपुर में कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। राजीव भवन में सूफ़ी गायक मदन चौहान की ओर से राम धुन और भज़न कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम साढ़े 4 बजे रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित गांधी भवन पहुंचेंगे। जहां वे जैतू साव मठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।