Home छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के मगरलोड देशी शराब दुकान में करीब 5 लाख की...

धमतरी जिले के मगरलोड देशी शराब दुकान में करीब 5 लाख की डकैती, तलवार समेत अन्य हथियारों से लैस 10 से ज्यादा बदमाशों ने…

0

धमतरी। जिले के शराब दुकान में लाखों की डकैती हुई है। तलवार समेत अन्य हथियारों से लैस 10 से ज्यादा बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के मगरलोड देशी शराब दुकान में करीब 5 लाख की डकैती हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात हाथों में तलवार और अन्य हथियारों से लैस बदमाशों ने शराब दुकान में धावा बोल दिया।

शराब दुकान कर्मचारियों को जाने से मारने की धमकी देकर लाखों रुपए लूट लिए। आरोपियों के जाने के बाद दुकान कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बताया कि सभी आरोपी हथियारों से लैस थे और मुंह में कपड़ा बांधे थे। मगरलोड पुलिस ने डकैती का केस दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।