Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस बजट को लेकर बोलीं- किसान सम्मान निधि में की गई...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस बजट को लेकर बोलीं- किसान सम्मान निधि में की गई 10 हजार करोड़ की कटौती…

0

रायपुर। केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। किसानों की स्थिति को लेकर बात करते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार के बजट को सवाल खड़ा करते हुए बजट को मायावी बजट बताया है।

प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि बजट में किसान सम्मान निधि में 10 हजार करोड़ की कटौती की है। ऐसे में आने वाले समय में किसानों की स्थित संभलने के बजाए खराब होने की संभावना बढ़ गई। कहा कि सरकार ने अब यूरिया सहित सभी की सब्सिडी में भी कटौती की गई है। जिससे देश में महंगाई बढ़ेगी। ऐसे में किसानों की आय कैसे बढ़ेगी। किसान अगर समय पर कर्ज पटाता है तो उसे क्या तोहफा मिलेगा ये नहीं बताया गया है।

कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार बताए 6 साल में कितने की आय कितनी बढ़ी है। लगातार खाद डीजल महंगा हो रहा है। ये किसानों के हितों की केवल बात कर रहे हैं, बल्कि बजट कम किया है। किसानों की उम्मीदों को झटका लगा है।