Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन,...

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात…

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम आज पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश प्रदेश में सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे।

गुरुवार को दिल्ली पहुंचने पर सीएम भूपेश ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर को दिल्ली से हवाई सेवा द्वारा जोड़ने की घोषणा की है।

वहीं, रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।