Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 10 फरवरी तक ही स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, पुलिसकर्मी समेत...

छत्तीसगढ़ में 10 फरवरी तक ही स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, पुलिसकर्मी समेत अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने तैयारी पूरी…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 फरवरी तक ही स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोरोना टीका के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तारीख़ तय कर दी है।

छत्तीसगढ़ में 2 लाख कोरोना वारियर्स पंजीकृत हुए हैं, इनमें पुलिस, सेंट्रल फोर्स, सफाईकर्मी और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं, सरकार की तैयारी पूरी हो गई है, इसके लिए जल्द मोबाइल संदेश भेजा जाएगा।

बता दें कि कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने इसके पहले चिंता जाहिर की थी। उनका कहना था कि स्वास्थ्यकर्मियों के नहीं आने के कारण खुली हुई वाइल की कोराना वैक्सीन की डोज खराब हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि एक वाइल में करीब 2 से 3 डोज खराब हो रही है। प्रदेश में 65 फीसदी लोगों ने ही अब तक कोरोना वैक्सीन लगवाई है।