Home छत्तीसगढ़ GGCU में छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के आवेदन की तारीख 8 फरवरी तक...

GGCU में छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के आवेदन की तारीख 8 फरवरी तक बढ़ाई, ऑनलाइन जमा करना होगा फार्म

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGCU) ने स्कॉलरशिप एप्लीकेशन जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के लिए अब 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप का लाभ केवल शिक्षण सत्र 2020-21 में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

छात्र कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र और अर्हता रखने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरिशप का लाभ दिया जाना है। इसके बाद छात्रों के आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसे सभी विभागाध्यक्ष पूरा कर 11 फरवरी तक अधिष्ठाता कार्यालय को भेजेंगे। वहीं 15 फरवरी तक अधिष्ठाताओं द्वारा छात्रों का आवेदन अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में भेजना है।