Home छत्तीसगढ़ भिलाई के छावनी थाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री के 2 गोदाम...

भिलाई के छावनी थाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री के 2 गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों लीटर केमिकल जलकर खाक…

0

भिलाई। भिलाई के छावनी थाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि बगल के एक और फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। गोदामों में रखे हजारों लीटर केमिकल जल गया।

आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं आग से लाखों का नुकसान बताई जा रही है। दूसरी ओर अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेजी से दूसरे गोदाम तक फैला गया। वहीं केमिकल होने की वजह से आग का विकाराल रुप नजर आया। फिलहाल दमकल की टीम ने आग को शांत किया। मौके पर दमकल की टीम मौजूद है।