Home छत्तीसगढ़ आरआर इंड्रस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर IT का सर्वे दूसरे दिन भी जारी, आंध्रप्रदेश...

आरआर इंड्रस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर IT का सर्वे दूसरे दिन भी जारी, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम की कार्रवाई…

0

रायपुर। आरआर इंड्रस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर आयकर विभाग का आज दूसरे दिन भी सर्वे जारी है। आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम की संयुक्त कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार  सहायक निदेशक सहजा नंद के नेतृत्व में करीब 7 सदस्यी टीम सर्वे कर रही है। 

बता दें कि हैदराबाद भोपाल और कलकत्ता में आईटी सर्वें में कॉर्पोरेशन द्वारा बोगस कंपनियां बनाकर बेहिसाब कैश ट्रांजेक्शन का खुलासे हुए हैं। जिसके बाद आज आरआर इंड्रस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर आयकर विभाग की टीम दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। 

दूसरे दिन आयकर विभाग की टीम मनी ट्रेल का पता लगाने दस्तावेजों को खंगाल रही है। करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की आशंका है। फिलहाल आयकर की टीम सर्वे पूरा होने के बाद मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।